Surya Dev Puja: हिन्दू धर्म शास्त्र में हर दिन का एक खास महत्व है और हर एक दिन किसी न किसी देवी-दवताओं को समर्पित है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। नवग्रहों के राजा सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए पंडित सुरेश पांडेय द्वारा खास उपाय बताए जाते हैं। कैसे सूर्य देव की पूजा करके आप खास कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में भी बताया गया है। रोजाना किस तरह से और किस तरफ मुख करके सूर्य देव की पूजा की जा सकती है? सूर्य देव की किस मूर्ति का दर्शन करना चाहिए और किसका नहीं? इसके बारे में भी जानकारी दी गई है।
नौकरी में प्रमोशन, कारोबार में वृद्धि से लेकर समाज में मान-सम्मान आदि बढ़ोतरी के लिए सूर्य देव की पूजा अर्चना कर सकते हैं। वीडियो के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य देव की उपासना करने की सही विधि क्या है? किस तरह से पूजा करनी चाहिए? क्या करना चाहिए और क्या नहीं? सूर्य देव की उपासना के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए इन सभी के बारे में वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 12 राशियों के सूर्य से लेकर शनि ग्रह दोष होंगे दूर