बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पहले से ही खूब बज बन रहा था और अब ये मोस्ट अवेटेड फिल्म थिएटर्स में एंट्री कर चुकी है। ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बड़ी कमाई कर सकती है।
सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
हालांकि, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहेगा, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता लगेगा, लेकिन इस बीच अब सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने न्यूज24 से एक्सक्लूसिवली खास बातचीत की है। ‘जाट’ को लेकर तीनों अभिनेताओं का क्या कहना है और उन्होंने क्या-क्या रिवील किया है? इसके लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘ड्रम में राजा…’, साहिल-मुस्कान केस पर रिलीज हुआ भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर हो रही थू-थू