Shivam Dube IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शिवम दुबे ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से जमकर महफिल लूटी. दुबे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
ये भी पढ़ें: बिना मैदान पर उतरे ही ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पाकिस्तान का मजाक! घर में ही बेइज्जत महसूस करेगा पड़ोसी मुल्क
शिवम दुबे ने भारत की ओर से टी-20 फॉर्मेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया. फिफ्टी तक पहुंचने के लिए शिवम ने सिर्फ 15 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही शिवम इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 282 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए जमकर तबाही मचाई. वहीं, शिवम ने ईश सोढ़ी के एक ओवर में 29 रन भी कूटे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









