Makar Rashifal 2025: शनि और बुध, दोनों ग्रहों का ही शास्त्रों में खास महत्व है। ये दोनों ग्रह समय-समय पर राशि और नक्षत्र गोचर करने के साथ-साथ वक्री यानी उल्टी चाल चलते हैं। 13 जुलाई को जहां शनि वक्री हो गए हैं, वहीं 02 दिन बाद बुध देव वक्री होकर उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, जुलाई माह में शनि और बुध की वक्री चाल से मकर राशिवालों के परिवार में परेशानियां बढ़ेंगी। जल्दबाजी में आप कुछ गलत फैसले लेंगे, जिसके कारण भारी नुकसान होगा। जबकि मंगल की अशुभ दृष्टि के कारण चोट, बिजली से करंट और आग से नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा।
नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर छोटी-छोटी बातों में न उलझें। नहीं तो रिश्ते और छवि दोनों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा भी कई और बातों पर मकर राशिवालों को ध्यान देने की जरूरत है, जिनके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 01 अगस्त से पहले इन बर्थडेट वालों को होगा धन लाभ, प्रेमी से पक्की भी हो सकती है शादी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।