Sawan 2025 Upay: देवों के देव महादेव को समर्पित सावन माह के पवित्र दिनों में शिव जी और शिवलिंग की पूजा करना शुभ माना जाता है। जहां कुछ भक्त भोलेबाबा को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं, वहीं कई लोग शिवलिंग पर विभिन्न चीजें अर्पित करते हैं। दरअसल, शिव जी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से वो खुश होते हैं और अपने साधक पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
मान्यता है कि शिव जी को धतूरा और भांग अति प्रिय है। इसलिए सावन के पवित्र माह में शिवलिंग पर धतूरा और भांग अर्पित किया जाता है। हालांकि धतूरा और भांग के साथ धतूरा के पत्ते भी शिवलिंग पर अर्पित करने शुभ होते हैं। इससे साधक के मन को शांति मिलती है और वो मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। यदि आप सावन माह के महत्व के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: महादेव को खुश करने के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये पत्ते, पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व और लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।