Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान विवाद हो गया था। भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। जिसके बाद पुलिस को हालात काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके बाद राजस्थान की अजमेर दरगाह को लेकर चौंकाने वाला दावा हिंदू सेना की ओर से किया गया था। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने कहा था कि दरगाह शिव मंदिर के स्थान पर बनाई गई है। जिसको लेकर अजमेर की सिविल कोर्ट में वाद दायर किया गया था। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर दरगाह कमेटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए थे।
मामले में मुस्लिम पक्ष का बयान सामने आया था। मुस्लिम पक्ष ने सभी दावों को निराधार बताया था। अब मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का बयान सामने आया है। उन्होंने सर्वे को लेकर साफ कर दिया कि सिर्फ ऑर्डर करने से अभूतपूर्व क्षति या खुदाई होगी, किसी पक्ष को ऐसा नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने दो तरह के सर्वे होने की बात कही। एक सर्वे एडवोकेट कमीशन का होता है और दूसरा साइंटिफिक। इस सर्वे को लेकर उन्होंने और भी कई बातें बताईं। मामले के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…