IPL 2025: 22 अप्रैल की शाम दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को घर में घुसकर 8 विकेट से रौंद डाला। एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया। राहुल ने 57 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दिल्ली को इस सीजन की छठी जीत दिलाई। लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 36 गेंदों पर 45 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, एडम मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन जड़े।
Table Topper – Gujarat Titans.
Orange Cap – Sai Sudharasan.
Purple Cap – Prasidh Krishna.---विज्ञापन---GILL & HIS BOYS ARE ROARING IN IPL 2025 🏆 pic.twitter.com/Qo1xvP9VjM
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
---विज्ञापन---
मार्श ऑरेंज कैप की रेस में अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस सीजन कंगारू बल्लेबाज ने अब तक खेले 8 मैचों में 344 रन ठोके हैं। हालांकि, ऑरेंज कैप अभी साई सुदर्शन के पास ही है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अभी तक 417 रन ठोके हैं। पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के सिर की शोभा बढ़ा रही है। कृष्णा 8 मैचों में 16 विकेट निकाल चुके हैं। कुलदीप यादव 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।