Viral Russian Girl Koko Premanand Connection: रशियन गर्ल कोको एक फेमस यूट्यूबर हैं जो न्यूज 24 के न्यूज़ रूम में आईं और उन्होंने इंडिया के लोगों और वहां की संस्कृति की काफी तारीफ की। कोको ने कथावाचक प्रेमानंद महाराज से मिलने की भी इच्छा जताई। इसके पीछे की खास वजह ये थी की वो आस्था में काफी विश्वास रखती हैं। वो चाहती हैं कि एक बार वो उनसे जरूर मिलना चाहती हैं। कोको ने दिल्ली के बारे में भी काफी बात की और वहां की मार्केट को एक्सप्लोर किया। कोको ने बताया कि भारत और यहां के लोग काफी मिलनसार हैं, और अच्छे हैं। न्यूज 24 से खास बातचीत में कोको ने न सिर्फ अच्छी हिंदी बोल लोगों को हैरान कर दिया बल्कि हिंदी सॉन्ग भी गाए। कोको ने प्रेमानंद महाराज और भारत के लोगों के लिए क्या-क्या कहा वो जानने के लिए देखें वीडियो।
Saturday, 22 February, 2025
---विज्ञापन---
Viral Russian Girl संत प्रेमानंद से मिलने को क्यों बेताब? देखें कोको का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Viral Russian Girl Koko Premanand Connection: वायरल रशियन यूट्यूबर कोको ने संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की इच्छा जताई। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति की तारीफ की और ये भी बताया की वो प्रेमानंद महाराज से क्यों मिलना चाहती हैं।
Viral Russian Girl Koko Premanand Connection---विज्ञापन---
First published on: Feb 22, 2025 02:50 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें