RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 22 मार्च को खेला जाना है। इस बार आईसीसी अपने नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। रजत पाटीदार इस बार आरसीबी की कमान संभालने वाले हैं। पहले मैच में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली और फिल साल्ट को मौका दे सकते हैं।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन मोर्चा संभाल सकते हैं। लिविंगस्टोन पहली बार आरसीबी की ओर से खेलने के लिए उतरेंगे। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा, और क्रुणाल पांड्या को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं गेंदबाजी विभाग में सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।