---विज्ञापन---

मोबाइल की दुकान चलाने वाला बना पाकिस्तान की ‘जान’, अकेले कर रहा अंग्रेजों का काम तमाम

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साजिद खान एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। साजिद ने कहर बरपाते हुए छह विकेट अपने नाम किए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2024 22:50
Share :
Sajid Khan

Sajid Khan PAK vs ENG: मुल्तान के बाद रावलपिंडी टेस्ट मैच में भी साजिद खान की फिरकी का जादू जमकर चला। साजिद ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। साजिद ने जो रूट, हैरी ब्रूक और विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जैसे बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। साजिद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को पहली पारी में 267 रन पर समेटने में सफल रही।

साजिद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में अबूझ पहले साबित हो रहे हैं। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाज ने अंग्रेजों की नाक में दम किया था। दूसरे टेस्ट में साजिद ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। यानी तीन पारियों में साजिद कुल मिलाकर 15 विकेट चटका चुके हैं। पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा यह स्पिनर कभी मोबाइल की ढुकान चलाता था। साजिद क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपने घर का गुजारा करने के लिए मोबाइल बेचा और ठीक किया करते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में ओवर कॉन्फिडेंट थी टीम इंडिया? आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2024 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें