PAK Out Womens World Cup: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मैच अपने अंतिम चरण पर हैं. भारत और श्रीलंका द्वारा ये इवेंट होस्ट किया जा रहा है. पाकिस्तान की महिला टीम ने टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. 6 मैचों में उन्होंने हिस्सा लिया और उन्हें एक भी जीत नहीं मिली. उनके दो मैच रद्द हो गए और चार में उनकी हार हुई. पाकिस्तान का काम तमाम हो गया और वो वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, भारत की महिला टीम के पास टॉप 4 में जगह बनाकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.
पाकिस्तान बाहर, टीम इंडिया के पास मौका
पाकिस्तान की टीम अपने खराब प्रदर्शन के कारण वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुकी है. उनका एक मैच बचा हुआ है और अगर वो जीत भी जाते हैं, तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. दूसरी ओर, टीम इंडिया के अभी दो मैच बचे हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अपने दोनों मैच जीतने होंगे. उन्हें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराना होगा. भारत में टूर्नामेंट का फाइनल होगा, ऐसे में हर कोई टीम इंडिया को आगे बढ़ते हुए देखना चाहेगा. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं…
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!