Video: यूपी में इन दिनों आई लव मोहम्मद कॉन्ट्रोवर्सी खूब चर्चाओं में है. कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद प्रदेश में तेजी से फैल गया है. इसके बाद कल वाराणसी की गलियों में आई लव महादेव के पोस्टर भी संतों द्वारा जारी हुए थे. वहीं, सियासत में भी अब यह मुद्दा गर्मा गया है. इस पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है. पूर्णिया में उन्होंने आई लव विवाद पर कहा लव या मतलब होता है मोहब्बत. इसमें कोई एंटीनेशनल बात नहीं छिपी हुई है. इस वाक्य में किसी भी प्रकार की हिंसा का कोई शब्द नहीं आ रहा है जिसे बीजेपी और RSS नहीं समझ पाएगी.
लव के खिलाफ है आप-ओवैसी
ओवैसी ने कहा इसमे लव यानी मोहब्बत की बात हो रही है. अगर आपको प्यार से नफरत है तो आपको इस बात से भी परेशानी होगी. इसका सीधा मतलब है कि आप मोहब्बत को मानते ही नहीं है. वे बोले मुसलमान तब तक मुसलमान को रसूल न माने. इस बात को संघ परिवार कभी समझ नहीं पाएगा. पूरी खबर जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी पर एक्शन लेने वाले IPS के घर चोरी, नोएडा में है तैनाती