TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

India Pakistan War सिचुएशन में फंसे इन सेलेब्स के परिवार, उड़ गई नींद

पाकिस्तान ने जब भारत पर हमला किया, तो कुछ सेलिब्रिटीज को अपने परिवार वालों की टेंशन हो गई। अपनों की सुरक्षा को लेकर ये सेलेब्स चिंता में पड़ गए।

aly goni anupam kher samay raina File Photo
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। बीती रात पाकिस्तान ने भारत पर जो हमला किया, उसमें कई सेलेब्स की नींद उड़ गईं। इस बात का खुलासा खुद भारतीय सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से किया है। दरअसल, इन सेलेब्स के परिवार, करीबी और रिश्तेदार इस हमले में फंस गए थे। अनुपम खेर के चचेरे भाई सुनील खेर जम्मू में अपने घर पर थे, तो एक्टर ने घबराकर तुरंत उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या वो और उनके परिवार वाले ठीक हैं? वहीं, अली गोनी जहां देश से बाहर थे और उनके परिवार वाले जम्मू में खतरे में थे। अली गोनी को माता-पिता समेत सभी घरवालों की इतनी चिंता सता रही थी कि एक्टर टेंशन में आ गए। उनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना ने भी लामा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर रिवील किया कि हमले के दौरान उनके पिता जम्मू में थे और ऐसे में वो बहुत बेचैन हो गए थे। उनके पिता ने रात को जम्मू से आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया था। इस दौरान उनकी आवाज, स्थिर और शांत थी, जिसने उन्हें सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित किया।


Topics:

---विज्ञापन---