---विज्ञापन---

प्रेमिका के साथ कमरे के अंदर कैद थे नेता, इतने में पहुंची बीवी…गुस्सा जागा-पति पाइप पकड़कर भागा

OBC Leader caught with girlfriend by wife: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक नेता जी अपनी प्रेमिका के साथ कमरे के अंदर थे, इतने में उनकी पत्नी वहां पहुंच गई। नेताजी तो तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे भाग निकले, वहीं उनकी प्रेमिका फंस गई जो पत्नी के गुस्से का शिकार बनी। घटना का वीडियो बना नेता की पत्नी ने पुलिस को सौंप दिया। यह सच्ची घटना किसी फिल्म कहानी से कम नहीं थी।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Vijay Jain | Updated: Aug 8, 2025 23:01
Share :

OBC Leader caught with girlfriend by wife : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बेहद सनसनीखेज और हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जिसमें ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनोजिया और उनके परिवार की निजी जिंदगी सार्वजनिक हो गई। बिछिया इलाके के एक फ्लैट में पप्पू कनोजिया अपनी प्रेमिका के साथ थे, तभी उनकी पत्नी वंदना कनोजिया अपने बेटे के साथ अचानक वहां पहुंच गईं। वहां पति को प्रेमिका के साथ पकड़ते ही वंदना ने जोरदार हंगामा मचा दिया। इस दौरान नेताजी ने तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप का सहारा लेकर भागने की कोशिश की, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

पत्नी ने प्रेमिका को लात-घूसों और चप्पलों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो वंदना ने खुद बनवाकर पुलिस और मीडिया को सौंप दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वंदना का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है, और वे पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों को शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Vijay Jain

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Aug 08, 2025 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें