‘हम शान से ब्लू माइक लेकर चलने वाले हैं, हम News 24 वाले हैं’, यह गजब का आत्मविश्वास है News 24 के पत्रकारों का. News24 यूटयूब चैनल पर जारी हुआ वीडियो न सिर्फ पत्रकारों के चैनल के प्रति गर्व को दर्शाता है बल्कि पत्रकारिता के जुनून और प्रोफेशनल स्पिरिट की झलक भी पेश करता है.
निर्भीक पत्रकारिता और ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए विख्यात News 24 का ब्लू माइक उसकी पहचान बन चुका है. थिंक फर्स्ट के नियम पर काम करने वाले News 24 के रिपोर्टर्स का जोश देखते ही बनता है. News 24 चैनल के रिपोर्टर्स अक्सर कठिन परिस्थितियों में भी सच्ची खबर जनता तक पहुंचाने के लिए मैदान में डटे रहते हैं. रिपोर्टर्स का यह जोश बताता है कि टीम अपने चैनल और पत्रकारिता की जिम्मेदारी पर गर्व महसूस करती है. मीडिया जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले News 24 चैनल के रिपोर्टर्स इन दिनों समाचार इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं.