मध्य प्रदेश के हरदा में पुलिस द्वारा एक आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा है, जिसे लेकर करणी सेना ने आज विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उनको भगाने के लिए पानी की बौछारें की। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले तक छोड़े। वहीं, पुलिस कार्रवाई करते हुए करणी सेना जिला अध्यक्ष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के बाद करनी सेना ने कार्यकर्ता ने जाम लगा दिया। करणी सेना ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरोपी का बचाव किया है। उन्होंने थाने का भी घेराव कर विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो…