Milkipur Bypoll 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया। यह सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। इस जीत के साथ ही बीजेपी ने अयोध्या की हार का बदला भी ले लिया। ऐसे में आइये जानते हैं सपा मिल्कीपुर उपचुनाव क्यों हार गई?
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए योगी सरकार और बीजेपी ने जुलाई 2024 से तैयारी शुरू कर दी थी। योगी सरकार के मंत्री और संगठन के बड़े नेता लगातार मिल्कीपुर का दौरा करते रहे। सीएम योगी ने 6 बार मिल्कीपुर का दौरा किया और रोजगार मेला लगाकर 5 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाई। बीेजेपी ने 7 मंत्रियों की टीम को मिल्कीपुर में उतारा और पासी समाज को साधने के लिए चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं सपा की हार के 5 बड़े कारण…