Mithun Rashi 2025: नवग्रहों में से एक मंगल का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है जिसे ग्रहों के सेनापति के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष में मंगल को पराक्रम, ऊर्जा, साहस और शक्ति का दाता माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है उनके ऊपर कर्ज नहीं चढ़ता है। उनकी आर्थिक स्थिति सदा मजबूत रहती है और घर-परिवार में भी हर समय खुशहाली रहती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 21 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर मंगल ने मिथुन राशि में गोचर किया था जहां पर वह 2 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 56 मिनट तक मौजूद रहेंगे। पूरे मार्च माह मंगल मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे जिसके कारण इन्हें लाभ होगा।
दरअसल मिथुन राशि के जातकों के आमदनी का मालिक मंगल है, जिसकी कृपा से उन्हें इस महीने लाभ होने की संभावना है। एक तरफ जहां आमदनी बढ़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ कर्ज व लोन को चुकाने में भी मिथुन राशि के जातकों को सफलता मिलेगी। यदि आप जानना चाहते हैं विदेशी संपर्कों से मार्च माह में मिथुन राशि के कारोबारियों को लाभ होगा या नहीं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।