मार्च 2025 माह के 14 दिन गुजर चुके हैं। यदि आप मकर राशि या मकर लग्न के जातक हैं या आपकी फैमिली में कोई इस राशि या लग्न से हैं और आप यदि यह जानना चाहते है कि इस महीने के आगे के 17 दिन कैसे रहने वाले हैं, तो यह वीडियो आपके लिए है। इस वीडियो में में ज्योतिष शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान पंडित सुरेश पांडेय ने विस्तार से यह बताया है कि मार्च का महीना मकर राशि वालों के लिए इनकम के लिहाज से कैसा रहेगा? क्या इनको धन लाभ होगा या फिर इनको उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान?
पंडित जी के अनुसार, यदि आपका जन्म मकर राशि में जन्म हुआ है या मकर लग्न में हुआ है, तो आपको समझना है कि किसी की राशि प्रभावित होती है, तो किसी की लग्न प्रभावित होती है अगर आपकी राशि प्रभावित है, पंडित जी ने वीडियो में जो बताया है, वह फल आपके घटित होता हुआ दिखाई देगा, लेकिन अगर आपकी मकर लग्न है और लग्न प्रभावित है तो निश्चित रूप से लग्न के हिसाब से यह फल आपको प्रभावित करेगा।
आइए इस वीडियो में जानते हैं कि किस डेट से आपके काम और इनकम पर क्या असर होगा, क्या-क्या बदलाव आएंगे? इनकम घटेगी या बढ़ेगी? किस ग्रह का असर कम या अधिक होगा और उस ग्रह के असर से क्या होगा? साथ ही, हम भी जानेंगे कि किस उपाय को करने लाभ होगा? पंडित सुरेश पांडेय ने एक सबसे अच्छा उपाय यह बताया है कि मकर राशि के जातकों को हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यदि आप और भी उपाय जानना चाहते हैं, तो आइए देखते हैं यह वीडियो।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।