Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। एक दिन पहले दोनों नेताओं के बीच साथ-साथ चाय पीते फोटो वायरल हुई थी। मौका था बजट से पहले हुई टी पार्टी का। इस दौरान तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे। अब खबर है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार के दौरान लिए गए एक और फैसले पर रोक लगा दी है। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के 3200 करोड़ रुपये के टेंडर पर रोक लगा दी है।
महाराष्ट्र के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सांवत पर आरोप थे कि उन्होंने एक ऐसी फर्म को मैकेनिकल सफाई का ठेका दिया था, जिसको इस क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं था। इसके अलावा एंबुलेंस और दवाओं की खरीद के दौरान भी जमकर अनियमितताएं हुई। आइये वीडियो के जरिए जानते हैं पूरा मामला।