Maharashtra Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचलें तेज होने लगी हैं। एनडीए को महाराष्ट्र में उम्मीदों के मुताबिक सीटें नहीं मिलीं। बीजेपी के साथ ही सहयोगी दलों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अब महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर इंडिया ब्लॉक और एनडीए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इंडिया ब्लॉक सूबे में एमवीए (महाविकास अघाड़ी) के तहत ही चुनाव लड़ेगा। तीनों प्रमुख दलों (एनसीपी पवार, कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे) की अगले सप्ताह महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है। जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी।
माना जा रहा है कि तीनों दल 96-96 सीटों पर (बराबर सीटें) चुनाव लड़ सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। एमवीए की ओर से सीएम के तौर पर कोई चेहरा आगे नहीं किया जाएगा। नतीजों के बाद जिस दल की अधिक सीटें आएंगी, उसे ही सीएम पद ऑफर किया जाएगा। क्या एनडीए को रोकने में एमवीए सफल रहेगा? क्या एनडीए सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा? देखिए यह खास रिपोर्ट…
यह वीडियो भी देखें:सफेद साड़ी… हाथों में संविधान, डिंपल यादव की शपथ का Video क्यों हो रहा वायरल?