Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सभी दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में सभी दल अपने-अपने हिसाब से समीकरण तय करने में जुटे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए को लग रहा था कि उसे 48 सीटों पर जीत हासिल होगी। लेकिन एग्जिट पोल को झुठलाते हुए जो नतीजे आए, उससे एनडीए की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। इंडिया ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन किया। अब विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बयानबाजी सामने आने लगी है।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर कुछ ही दिन में चुनाव है। पक्ष और विपक्ष गठबंधन में शामिल सभी दल अपने लिए अधिक सीटों की डिमांड करने लगे हैं। अब एनसीपी शरद पवार गुट के नेता का बयान सामने आया है। एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा है कि अगर सभी 100-100 सीटों के लिए अड़े रहे तो महायुति के दल अलग-थलग पड़ जाएंगे। आइए देखते हैं विशेष रिपोर्ट…
यह वीडियो भी देखें:सफेद साड़ी… हाथों में संविधान, डिंपल यादव की शपथ का Video क्यों हो रहा वायरल?