Lord Hanuman Marriage Story: जहां श्रीराम का नाम होता है वहां हनुमान जी की मौजूद होना आम बात है। रामायण के सबसे प्रमुख पात्रों में से एक बजरंगबली यानी हनुमान जी हैं, जिन्हें कई नाम और शक्ति के लिए जाना जाता है। कई लोग हनुमान जी को एक बाल ब्रह्मचारी के रूप में जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी का भी विवाह हो रखा है। हालांकि, विवाह करने के पीछे की एक वजह है।
कहा जाता है कि शक्ति हासिल करने के लिए बजरंगबली को विवाह करना पड़ा था। भारत में एक मंदिर है जहां हनुमान जी अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं। ये मंदिर हैदराबाद से करीब 220 किलोमीटर दूर तेलंगाना के खम्मम जिले के येल्नाडु गांव में है। यहां हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला विराजमान हैं। इस मंदिर में प्राचीन काल से हनुमान जी और देवी सुवर्चला की स्थापित प्रतिमाएं हैं।
क्या हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं?
रामायण और रामचरित मानस में भगवान हनुमान के ब्रह्मचारी होने का जिक्र किया हुआ है लेकिन पराशर संहिता के मुताबिक हनुमान जी का विवाह हुआ था और वो विवाह के बाद भी ब्रह्मचारी रहे। आइए जानते हैं कि किन विशेष परिस्थितियों के चलते हनुमान जी को विवाह करना पड़ा था। आइए वीडियो के माध्यम से हनुमान जी के विवाह की असली कहानी जानते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Bajrang Baan: हर रोज क्यों नहीं पढ़ना चाहिए बजरंग बाण पाठ?









