बिहार विधानसभा चुनाव के चलते जमकर राजनीति हो रही है। वोटर लिस्ट में धांधली समेत कई आरोप लगाकर विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है और सरकार के साथ ही चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशाल लेकर सड़कों पर उतरते दिखाई दे रहे हैं। कन्हैया कुमार अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ लोगों की भीड़ भी है।
दरअसल, कन्हैया कुमार प्रदर्शन करने के लिए बिहार के बेगूसराय में मशाल लेकर लोगों के साथ सड़कों पर उतर गए थे। मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे नेता की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा डेटा देना पड़ेगा, जिससे लोग अपना नाम आसानी से सर्च कर सकें। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्युमेंट के तौर पर आधार कार्ड को स्वीकार करना पड़ेगा। इसके लिए कांग्रेस और बेगूसराय के जिलाध्यक्ष को धन्यवाद देते हैं।