Israel Hezbollah War : इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रोज ही पहले से ज्यादा गंभीर होती जा रही है। हिजबुल्लाह ने बुधवार को इजराइल पर दर्जनों रॉकेट बरसाए। लेबनान की सीमा पर हो रही इस जंग में अब तक कम से कम 560 लोगों की मौत होने की खबर है। इजराइल का कहना है कि मंगलवार को उसने अपनी बमबारी में हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को मार गिराया था। इसे लेकर विभिन्न देशों ने लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए काम शुरू कर दिया है।
अभी तक इस जंग में इजराइल हिजबुल्लाह पर भारी पड़ता नजर आया है। लेकिन, जल्द ही यह स्थिति बदल सकती है। दरअसल, 2 बड़े देश लेबनान के सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें से एक देश अमेरिका है तो दूसरा फ्रांस। रिपोर्ट्स के अनुसार इससे इजराइल के मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चौंकाने का काम किया है। हालांकि, परिणाम क्या होगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मौजूदा समीकरण समझने के लिए देखिए यह स्पेशल वीडियो रिपोर्ट।