World News in Hindi: इजराइल और हमास के बीच समझौते की खबरें सामने आने के बाद दुनियाभर के देशों ने खुशी जाहिर की है। फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए यह राहत की बात मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक समझौते के लिए अमेरिका, मिस्र और कतर ने मध्यस्थता की है। इसके बाद माना जा रहा है कि मिडिल ईस्ट में लंबे समय से जारी हिंसा पर विराम लगेगा। साथ ही फिलिस्तीनी नागरिकों को अब जरूरी मदद मिलेगी। गाजा में हमास ने लगभग 15 माह से कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है। माना जा रहा है कि उनको रिहा कर दिया जाएगा।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने भी इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में पुष्टि की गई है कि बंधकों को रिहा करने के मामले में सहमति बन गई है। कतर के विदेश मंत्रालय ने भी ऐलान कर दिया है कि 735 बंधकों को रिहा किया जाएगा। अब सवाल उठने लगा है कि क्या इजराइल गाजा में हमास के प्रति अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…