Rohit Sharma Salary: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, रोहित के हाथों से एकदिवसीय टीम की कप्तानी छीन ली गई है और उनकी जगह पर शुभमन गिल को नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. ऐसे में तमाम फैन्स के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या कप्तानी जाने की वजह से हिटमैन की सैलरी में भी बदलाव किया जाएगा? क्या कहते हैं नियम आइए आपको विस्तार से समझाते हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. उन्हें ए प्लस ग्रेड में रखा गया है. ए प्लस ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ी को सलाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. अब आपको बता दें कि कप्तानी जाने के बावजूद भी रोहित की सैलरी में कोई चेंज नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के भविष्य को लेकर यह क्या कह गए एबी डिविलियर्स! भारतीय फैन्स को रास नहीं आएगा सनसनीखेज बयान
हिटमैन को अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान तक वही सैलरी मिलेगी, जो उन्हें कप्तान रहते हुए मिलती थी. हालांकि, रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा. रोहित की कैप्टेंसी में इसी साल टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.