TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Video: ईरान ने अमेरिकी बेस पर किया हमला, पेंटागन ने की मिसाइल गिरने की पुष्टि

Video: ईरान और इजराइल की जंग के बीच अमेरिका ने ईरान पर हमला किया। हालांकि, यह हमले जल्द ही रुक गए। अमेरिका ने ईरान के बेस पर हमला करने की बात कही थी। अब ईरान की मिसाइल अमेरिकी बेस पर गिरने की पुष्टि पेंटागन ने की है।

Photo Credit- X
Video: जून में अमेरिका ने ईरान पर हमले किए। उस दौरान अमेरिका ने दावा किया कि हमने ईरान में नतांज और इसफाहान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमले किए हैं। हालांकि, उस दौरान अमेरिका ने ईरान के हमले की पुष्टि नहीं की थी। हाल की मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अब हमले की पुष्टि कर दी है। अमेरिका ने माना कि 22 जून को ईरान ने कतर में बने अमेरिकी मिलिट्री एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलों से नुकसान भी हुआ है। पेंटागन की तरफ से दिए गए बयान में जानकारी दी गई कि इस हमले में बेस को हल्का ही नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के हमले का जवाब देने के लिए ईरान ने कतर एयरबेस पर करीब 6 हमले किए थे। हालांकि, पेंटागन की तरफ से कहा गया कि हमले के बाद भी एयरबेस पूरी तरह से चालू है, वहां पर कुछ ही जगह पर हल्का नुकसान हुआ है। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट... ये भी देखें: Video: UK का लड़ाकू विमान भारत में क्यों अटका? ब्रिटेन को सता रहा F-35 की तकनीक चोरी करने का डर


Topics:

---विज्ञापन---