IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है. कई टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से फैन्स को चौंका डाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल तक टीम के साथ रहे आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है. वहीं, वेंकटेश अय्यर के लिए पिछले सीजन जमकर पैसे बहाने वाली केकेआर ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Retention: बदल गई राजस्थान रॉयल्स की टीम! 7 प्लेयर्स हुए रिलीज, देखिए पूरी लिस्ट
ऑक्शन के बाद कोलकाता के पर्स में अब सबसे ज्यादा पैसे हैं. केकेआर 64.3 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी. वहीं, 12 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़ रुपये के साथ प्लेयर्स पर बोली लगाती हुई नजर आएगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मोहम्मद शमी को रिलीज करते हुए अब अपने पर्स में कुल 25.5 करोड़ रुपये रख लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में 22.95 करोड़ रुपये बचे हैं, तो दिल्ली के पर्स में 21.18 करोड़ बचे हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









