IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम बताए हैं। उन्होंने कप्तानी के दावेदारी में अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को चुना है। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अक्षर सबसे आगे हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में अक्षर को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो टीम में उनका कद बताता है।
टीम ने इसके अलावा जेद्दा में हुए नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अक्षर का आईपीएल 2024 सीजन शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे और 12 पारियों में 131.28 की स्ट्राइक रेट से 235 रन भी बनाए थे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।