India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में घिर गई है. जीत की तो बात छोड़ो, ड्रॉ भी मुश्किल लग रहा है. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का टारगेट रखा है. वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवा दिए, यानी हार से बचना अब लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. मैच में अब सिर्फ एक दिन खेल बचा है और टीम के पास 8 विकेट बचा है. भारत को अब जीत के लिए 522 रन और बनाने होंगे.
इस मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही फ्लॉप रही. टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले केएल राहुल दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए. राहुल पहली पारी में 22 रन तो दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि, उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने. वहीं, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बुमराह ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके खाते में एक विकेट भी नहीं आया. उनके अलावा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









