IND vs SA: कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अब भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही तैयार नजर आ रही हैं. दोनों ही टीमों में कुछ नए खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये 5 मैचों की सीरीज भी बेहद खास हो सकती है. कटक टी20 मैच से पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव खुलकर बात की है. उन्होंने कटक टी20 मैच से पहले प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि फिलहाल तो शुभमन गिल ही टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा के साथ खेलने वाले हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने संजू सैमसन को भी और मौके देने की बात बोली है. इसके अलावा उन्होंने साफ कर दिया है कि सलामी बल्लेबाजों के अलावा अन्य सभी की बैटिंग आर्डर कभी भी बदल सकता है. जिससे वो बदलाव वाला फेज आगे भी चलता रहेगा. वहीं सूर्या ने बताया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही अगले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन होगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में हुआ सबसे ज्यादा सर्च, इंडिया में वैभव सूर्यवंशी का दिखा जलवा









