IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला गया मुकाबला विवादों से घिरा रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का बॉयकॉट किया और पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मच गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इसकी शिकायत भी की. हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान के 3 फैसलों ने सभी को हैरान कर दिया.
पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन को उनके पद से हटाया. पीसीबी ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को सही ढंग से हैंडल नहीं किया. इसके अलावा पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच न खेलने की धमकी भी दे दी. वहीं मैच रेफरी पैनल से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग पीसीबी ने आईसीसी से की थी. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस फैसले को खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी प्री मैच कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- खत्म हो गया है IND vs PAK मैच का क्रेज! पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को दिखाया आईना