IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद सभी ने कहा की अब सीरीज में वापसी करना बहुत ज्यादा मुश्किल है, लेकिन शुभमन गिल की सेना ने सभी को गलत साबित कर दिया। बर्मिंघम टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के 3 भरोसेमंद हथियारों ने तहलका मचा दिया। जिसके कारण ही टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इन 3 खिलाड़ियों के साथ के कारण ही भारतीय टीम ने अब सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
शुभमन गिल को मिला इन 3 खिलाड़ियों का साथ
बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए। बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा ने भी गिल का साथ निभाया। जडेजा ने पहली पारी में 89 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी नाबाद 69 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम को बड़ा लक्ष्य मिला। गेंदबाजी में आकाशदीप ने पहली पारी में 4 तो वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। जिसके कारण ही भारत मुकाबले में आगे निकला। मैच के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कैंसर से जूझ रही बहन को आकाशदीप ने समर्पित किया अपना प्रदर्शन, 10 विकेट हॉल के बाद हुए इमोशनल