IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020-21 की सीरीज में टीम इंडिया को इंजरी ने बहुत ज्यादा परेशान किया था। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी वहीं समस्या टीम इंडिया को परेशान कर रही है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद से अब तक कुल 5 खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की खबर आ चुकी है। जिसके कारण ही मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम प्रभावहीन नजर आ रही है। मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज दांव पर लगी हुई है।
इंजरी की समस्या से परेशान है भारत
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड हो गए। जिसके कारण ही वो सीरीज से ही बाहर हो गए। तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इंजरी के कारण चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। ये दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह भी इंजरी के कारण चौथे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। ऋषभ पंत के साथ ही साथ उनके रिप्लेसमेंट की रेस में चल रहे ईशान किशन भी इंजरी का शिकार हो गए। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी से ईशान किशन ने क्यों खींचे अपने हाथ? चौंकाने वाली वजह आई सामने