Updates on India Team Selection: टीम इंडिया दो हफ्तों बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आयोजन होने वाला है. खबरों के अनुसार आज टीम इंडिया का ऐलान होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम सामने आ जाएगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे में वापसी लगभग तय है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या की जगह को लेकर सवालिया निशान है, क्योंकि वो चोटिल हैं. टीम इंडिया के सिलेक्शन पर अलग-अलग तरह की खबरें भी पिछले कुछ समय में सामने आई हैं.
टीम इंडिया के सिलेक्शन पर अपडेट्स
भारतीय टीम के सिलेक्शन पर सभी की नजर है. हार्दिक पांड्या अगर वनडे और टी20 सीरीज चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं, तो स्क्वाड में कुछ बदलाव हो सकते हैं. वनडे में शिवम दुबे या नीतीश कुमार रेड्डी को उनकी जगह मौका मिल सकता है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के भी वनडे टीम में चुने जाने को लेकर चर्चा हुई है. ऐसे में सूर्या का जलवा अब एकदिवसीय क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.









