IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला गया था। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना चुकी है। टीम इंडिया 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। हालांकि सेमीफाइनल के लिए अभी भी जंग जारी है। पाकिस्तान ने खेले गए 2 मैच में खराब प्रदर्शन किया। उसे दोनों ही मैच गंवाने पड़े। हालांकि अभी भी पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान को अपना आगामी मैच हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे रन रेट के साथ जीतना होगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं भारत को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इस लिहाज से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके अलावा पाक सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल तक का भी सफर तय कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।