Himachal Pradesh Political Crisis: राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक भी रहे। ठाकुर ने कहा कि राज्य की सुक्खू सरकार नैतिक अधिकार खो चुकी है। उसे पद पर बने रहने का अधिकारी नहीं है। मैंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें पूरे सियासी घटनाक्रम से अवगत कराया। सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसलिए उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। सरकार को विधानसभा में बहुमत हासिल करना होगा। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा। विजेता का फैसला ड्रॉ के जरिए किया गया, क्योंकि दोनों को 34-34 मत मिले थे।
---विज्ञापन---
Himachal Pradesh Political Crisis: सुक्खू सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करे… जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से की मांग
Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार संकट में है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है। वह सत्ता पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उसे विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 28, 2024 09:32 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें