---विज्ञापन---

पहले कंगना फिर ब्रजभूषण, BJP ने क्यों बंद कराए नेताओं के बयान? चुनाव से पहले किसका डर

Haryana Assembly Elections 2024: जैसे जैसे हरियाणा असेंबली इलेक्शन की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही नेताओं के ऊपर एक प्रेशर बढ़ता जा रहा है। इस दौरान BJP अपने नेताओं के बयानों को लेकर भी सख्त नजर आ रही है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 10, 2024 10:48
Share :

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। इसकी तैयारियां तमाम पार्टियों ने शुरू कर दी हैं। बीते कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति में विनेश फोगाट को लेकर चर्चाएं हो रही थी। जिनको लेकर ब्रजभूषण ने कई विवादित बयान दिए थे। जिसपर विनेश फोगाट ने पलटवार किया था। उससे पहले BJP ने कंगना के बयानों को लेकर भी सफाई पेश की थी। पार्टी चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ अपने नेताओं के बयानों को लेकर ज्यादा सख्त होती जा रही है।

हाल ही में पार्टी आलाकमान को लेकर खबर आई कि वो अपनी पार्टी के नेताओं को खुलकर नहीं बोलने दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने ब्रजभूषण और कंगना को साफ तौर पर किसी तरह की टिप्पणी ना करने को कहा है। जानाकारी के मुताबिक, पार्टी के इस तरह के बयानों पर काबू रखने की सलाह के पीछे हरियाणा चुनाव हो माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Sep 10, 2024 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें