Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब साफ हो चुके हैं। बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। यह हरियाणा बनने के बाद पहली बार है जब किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इससे पहले 2004 और 2009 में कांग्रेस यह कारनामा कर पाई थी। ऐसे में बीजेपी दूसरी बार अपने दम पर सरकार बना पाने में कामयाब होगी। बीजेपी की हरियाणा में लगातार तीसरी बार वापसी से सारे एग्जिट पोल धराशायी हो गए। यह लगातार दूसरा मौका है जब एग्जिट पोल के उलट नतीजे सामने आ रहे हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सभी एग्जिट पोल पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखा रहे थे लेकिन नतीजे सामने आए तो बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर सिमट गई।
ठीक ऐसा ही कुछ विधानसभा चुनाव में भी नजर आ रहा है। विधानसभा चुनाव में तमाज एग्जिट पोल राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे इसके उलट ही आए। राज्य में बीजेपी सरकार बना रही है। आइये जानते हैं कि क्यों बार-बार एग्जिट पोल के नतीजे और सर्वे गलत साबित हो रहे हैं।