Hapur News: हापुड़ में अवैध हथियार लहराने के मामले में जांच करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के घर की महिलाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी अपने आप को छुडाने का प्रयास करते रहे. पुलिस पर हमला का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं कैसे पुलिस के साथ अभद्रता कर रहीं हैं. इस हमले में पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई. किसी तरह पुलिस कर्मी वहां से बाहर निकले है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिसटीम
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, यहा के सिभांवली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सारिफ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह खुलेआम अवैध हथियार को लहराते हुए दिखाई दे रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस पूछताछ करने के लिए आरोपी के घर गई थी. पुलिसकर्मी जब आरोपी को अपने साथ ले जाने लगी, तो इससे नाराज होकर सासिफ के परिवार की दो महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और अभद्रता करने लगी. इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से बाहर निकले. मामले की सूचना पर पहुंची अन्य पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिसकमियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सारिक समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. गढ़मुक्तेश्वर के सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- गांव में रातभर उड़ रहे ड्रोन, ग्रामीण दे रहे पहरा; क्या बोले डीजीपी?