Guru Gochar 2025: ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को विशेष स्थान प्राप्त है, जिसे गुरु ग्रह भी कहा जाता है। गुरु ग्रह को ज्ञान, संतान, धन, शिक्षा, विवाह, धर्म और करियर आदि का देवता माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है। सेहत अच्छी रहती है और लव लाइफ में प्यार सदा बरकरार रहता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में मई माह तक 12 में से किसी एक राशि के जातकों के ऊपर गुरु ग्रह मेहरबान रहेंगे, जिसके कारण उनका भाग्य मजबूत होगा। कारोबार रफ्तार पकड़ेगा और सेहत से जुड़ी समस्याओं के होने का खतरा कम रहेगा। यदि आप भी जानना चाहते हैं आने वाले 5 माह तक किस राशि के जातकों के ऊपर गुरु ग्रह मेहरबान रहेंगे, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: आयुष्मान-सौभाग्य योग से 3 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार, होगी एक्स से मुलाकात!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।