Guru Gochar 2025: ज्योतिष में गुरु ग्रह का खास महत्व है, जिसे देवगुरु बृहस्पति और बृहस्पति के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों में गुरु ग्रह को ज्ञान, धन, संतान, शिक्षक, बड़े भाई, धार्मिक कार्य, शिक्षा, पवित्र स्थल और दान-पुण्य आदि का कारक ग्रह माना गया है, जिनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। साथ ही व्यक्ति को कभी भी पैसों की कमी, नौकरी न मिलना, परिवार में मनमुटाव और शादी न होना आदि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 14 मई 2025 तक मेष राशि के जातकों के ऊपर गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान उन्हें कारोबार में सफलता मिलेगी। जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा। इसके अलावा मेष राशि के जातकों का कार खरीदने का सपना भी सच हो सकता है। लेकिन इसके बाद उन्हें शनि की साढ़ेसाती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि 14 मई 2025 के बाद का समय मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2025 में किसके रिश्ते में आएगी दरार, किसकी होगी शादी? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।