Video: Auspicious Days for Maa Lakshmi Worship: मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए खास दिन शुक्रवार का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही व्रत भी रखते हैं जिससे उन पर सदैव माता रानी की खास कृपा बनी रहे। मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा हो जाती है उसे कोई भी धनवान बनने से नहीं रोक सकता है। घर में खुशहाली और हर तरह की सुख-सुविधाएं होती हैं।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार अगर आप साल 2025 में लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो इसके लिए पूजा-अर्चना की विधि के बारे में जानना जरूरी है। इनके अनुसार कुछ लोगों के लिए सभी मुहूर्त शुभ होते हैं। शुक्रवार के अलावा अन्य दिन भी हैं जब लक्ष्मी पूजा की जा सकती है। इसके बारे में वीडियो के माध्यम से आप जान सकते हैं। आपके लिए मां लक्ष्मी की पूजा करना किस दिन शुभ है और कैसे धन की देवी मां लक्ष्मी तिजोरी में पैसों की बारिश कर सकती हैं? आइए वीडियो के जरिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: धन की देवा मां लक्ष्मी की मिलेगी अपार कृपा, इस नक्षत्र में करें पूजा-पाठ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।