Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 होने की वजह से सूर्यकुमार यादव इस बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
जसप्रीत बुमराह पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, तो शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। मगर सिलेक्टर्स के सामने असली पेंच नंबर चार की पोजीशन को लेकर फंसने वाला है।
शुभमन गिल अगर टीम में शामिल होते हैं, तो वह ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में संजू सैमसन फिर नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए जगह नंबर चार पर बन रही है। वहीं, तिलक वर्मा भी इस पोजीशन के लिए दावेदार हैं।
श्रेयस अय्यर की वापसी भी तय मानी जा रही है, लेकिन उनका अच्छा प्रदर्शन नंबर चार पर ही आया है। शिवम दुबे भी एक विकल्प हैं, जो पिछले कुछ समय में इस पोजीशन पर रंग जमाते हुए दिखाई दिए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।