Ram Naam Jaap Benefits: आज दशहरे का पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध कर बुराई पर जीत हासिल की थी. इसे विजयदशमी के रूप में मनाते हैं. दशहरे के दिन राम का नाम लेना बहुत ही शुभ होता है. भगवान राम का नाम अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. आप दशहरे के मौके पर राम नाम का जाप कर कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
हिंदू धर्म में नाम जाप के महत्व के बारे में बताया गया है. आपको आज दशहरे के दिन राम नाम का जाप करने से किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं इसके बारे में बताते हैं. राम नाम जपने से मृत्यु का भय दूर होता है, कार्य में सफलता मिलती है. पापों से मुक्ति मिलती है और रोगों से छुटकारा मिलता है. इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. आप इसके बारे में अधिक जानने के लिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जान सकते हैं. इसके लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Reported By