---विज्ञापन---

क्यों DU की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह बनीं ‘PHD पकौड़े वाली’, बताई आपबीती

Former DU Professor Dr Ritu Singh : डीयू की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। पीएचडी करने के बाद वे रेहड़ी लगाकर पकौड़े तल रही हैं। ऐसा क्या हुआ कि उन्हें पकौड़े बचने पड़ रहे हैं। डॉ. रितु सिंह ने न्यूज24 से विशेष बातचीत में आपबीती बताई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Mar 9, 2024 00:13
Share :
क्यों DU की पूर्व प्रोफेसर तल रहीं पकौड़े?

Former DU Professor Dr Ritu Singh : डीयू की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर पकौड़े तल रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सामने पीएचडी पकौड़े वाली नाम के होर्डिंग से रेहड़ी लगाई। उन्हें देखकर राहगीरों की भीड़ जुट रही है। लोगों ने उनका वीडिया बनाया और सेल्फी ली। डॉ. रितु सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य इस देश का है कि पीएडी करने के बाद पकौड़े तलने पड़ रहे हैं।

डॉ. रितु सिंह ने कहा कि मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएसडी की और मैं उसी के दौलत राम कॉलेज में पढ़ा रही थीं, लेकिन षड्यंत्र के तहत मुझे निकाल दिया गया। हमलोग गरीब के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि हम दलित समाज से हैं, इसलिए हमारा रोजगार छीन लिया गया। जब मैं शांतिपूर्वक धरना दी रही थीं तो मुझे हिरासत में ले लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पकौड़े बेचो, इसलिए मैं पकौड़ा तल रही हूं। मैंने अपने स्टॉल पर पीएसडी की डिग्री लगाई है। मैं वहीं अपना स्टॉल लगाया है, जहां से मैंने पढ़ाई लिखाई की है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Mar 09, 2024 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें