Delhi Mohammadpur Name Change: राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री हैं। विधानसभा सत्र चल रहा है और इस दौरान ही दो जगहों के नाम बदलने की चर्चा जोर पकड़ रही है। दिल्ली के नजफगढ़ का नाम बदले जाने की मांग हो रही है तो वहीं मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने की बात हो रही है। दिल्ली के आर. के. पुरम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि कि उनके क्षेत्र में स्थित मोहम्मद पुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम किया जाएगा। यह प्रस्ताव लंबे समय से लंबित था, जिसे अब गति दी जा रही है।
वहीं बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने भी विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग की। नीलम पहलवान का कहना है कि 1857 की लड़ाई में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़के नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के प्रांत में शामिल करवाया था लेकिन कई कागजी कार्रवाई होने के बावजूद भी आजतक नाम नहीं बदला गया। हमारे सांसद जब प्रवेश वर्मा थे, तब भी हमने कई बार इनके माध्यम से कोशिश की कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखा जाए।