Video: दिल्ली में हुए धमाके में एक कार और उसको चलाने वाले शख्स की बहुत चर्चा हो रही है. दरअसल, धमाका एक कार में हुआ और उस कार को चलाने वाला डॉ. उमर था. जब i20 कार को एजेंसियों ने ट्रैक किया तो उसमें उमर के होने के सबूत मिले. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, डॉ. उमर ने 2017 में श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज यानी कि GMC से MBBS किया था. ये एक फिजिशियन है, जो पुलवामा का रहने वाला है.
उमर ने 2017 में एमबीबीएस किया और 2018 में मेडिकल रजिस्ट्रेशन लिया. उमर ने श्रीनगर, अनंतनाग और फरीदाबाद के कई अस्पतालों में काम किया है. पिछले तीन सालों से वह अल-फलहा मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहा था. आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह इस आतंकी साजिश में शामिल हो गया? वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…









