Video: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों का नाम दिल्ली धमाके में सामने आया है. उनके साथ इमाम मोहम्मद इस्तियाक को भी गिरफ्तार किया गया है. इमाम की गिरफ्तारी पर उनके भाई का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि ’20 सालों से वह इमामत करते हैं. शादी से पहले ही मैंने उसको मस्जिद में लगा दिया था.’ वह मस्जिद अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद है. कॉलेज की तरफ से ही उन्हें इमाम के तौर पर लगाया गया था. इमाम के भाई ने कहा कि ‘उनके बच्चे भी वहीं साथ में रहते हैं. हमारा भी आना-जाना होता था.
उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने जमीन ली थी, जिसमें 4 कमरों का घर बनाया था. उसी में से एक कमरा एक डॉक्टर ने किराए पर लिया था. उसने ये कमरा कब लिया और क्यों लिया, इसका तो हमें पता नहीं है. दूसरे कमरे भी किराए पर ही है. हमें नहीं पता किराएदार क्या कर रहा है. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…









